उत्तराखण्डः सट्टेबाजों के खिलाफ रुड़की पुलिस की बड़ी कार्रवाई! 12 लाख से अधिक नगदी के साथ 23 लोग गिरफ्तार, कारोबारियों में हड़कंप

Spread the love

देहरादून। सट्टेबाजों के खिलाफ रुड़की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक होटल में छापेमारी की। इस दौरान 23 लोगों को मौके से गिरफ्तार करने के साथ 12 लाख से अधिक की नगदी बरामद की गई। बता दें कि एसएससी के निर्देश पर रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने सट्टेबाजों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। पुलिस ने बृहस्पतिवार की देर रात तक कई होटलों में छापामारी की। पुलिस की कार्यवाही से होटल मालिकों में खलबली मची रही। इस दौरान पुलिस ने मंगलौर रोड एक होटल पर छापामारी की। पुलिस को अलग-अलग कमरों में 23 लोग सट्टा खेलते मिले। जिनके पास से पुलिस ने 12 लाख से अधिक की नकदी बरामद की। पुलिस सभी लोगों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। होटल मालिक पर भी कार्रवाई की जा रही है। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि सट्टेबाजों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। सट्टा खेलने और खिलाने वालों दोनों पर कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!