टिहरीः जिलाधिकारी गहरवार ने अधिकारियों संग की महत्वपूर्ण बैठक! परिवहन विभाग की लापरवाही पर जताई नाराजगी, 31 दिसंबर तक सड़कों के निरीक्षण का आदेश

Spread the love

टिहरी। जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान जनपद अंतर्गत बनी सड़कों को लेकर समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने जनपद में लगभग 206 सड़कों के संयुक्त स्थलीय निरीक्षण न होने के कारण संचालन हेतु लम्बित होने पर परिवहन विभाग के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा अन्तिम चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि 31 दिसम्बर, 2022 तक सभी सड़कों का संयुक्त निरीक्षण करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि संयुक्त निरीक्षण हेतु लम्बित सभी सड़कों का संयुक्त निरीक्षण हेतु संबंधित अधिकारियों के नाम सहित ब्लॉक वाईज शैड्यूल बनाकर संबंधितों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि कल से ही संयुक्त निरीक्षण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। कहा कि निरीक्षण के दौरान किसी भी अधिकारी के अनुपस्थित पाये जाने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि संयुक्त निरीक्षण की प्रत्येक दिन की रिपोर्ट फोटोग्राफ्स् सहित वाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कहा कि किसी भी विभाग की कहीं पर भी रोड़ खराब होती है, उसे तत्काल ठीक करवाना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि पालाग्रस्त स्थलों पर नियमित चूने का छिड़काव करते रहे। साथ ही स्लीप जोन, डार्क जोन एवं दुर्घटनाग्रस्त की दृष्टि से संवेदनशील स्थलों पर नियमित चैकिंग करने एवं चालान की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

error: Content is protected !!