नैनीताल। आज यहां नैनीझील में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला। फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है और पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। जानकारी के अनुसार आज दोपहर बाद ठण्डी सड़क में पाषाण देवी मंदिर के समीप नैनीझील में कुछ लोगों ने एक महिला का शव उतराता देखा। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी। इस दौरान किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मल्लीताल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को झील से बाहर निकाला। नगर कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया नैनीझील में 50 वर्षीय महिला के शव मिला है, और पंचनामा भरकर मोर्चरी में रखवा दिया है। फिलहाल शव के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
सुनील बोरा
संपादक