कार्यक्रमः पीएम मोदी 13 दिसंबर को श्री अरबिंदो की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में लेंगे भाग! स्मारक सिक्का और डाक टिकट होगा जारी, अनुयायियों को करेंगे सम्बोधित

Spread the love

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 दिसंबर को शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में कंबन कलई संगम, पुडुचेरी में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में श्री अरबिंदो के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर सभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें देश भर से श्री अरबिंदो के अनुयायी शामिल होंगे। श्री अरबिंदो का जन्म 15 अगस्त, 1872 को हुआ था। वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे। उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में असाधारण योगदान दिया। देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस महोत्सव के दौरान भारत के लोगों, इसकी संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास का जश्न मनाने का एक प्रयास है। इस अवसर पर देश भर में साल भर की गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती भी मनाई जा रही है।

error: Content is protected !!