नैनीताल: बर्फ़बारी क्या हुई कि नहीं थम रही लोगों की परेशानियां, लोगों का घर से निकलना मुश्किल

Spread the love

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में बर्फबारी क्या हुई कि
उसके बाद से लोगों की परेशानियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। वर्तमान में हालत यह है कि भले ही नगर के निचले क्षेत्रों यानी सड़क मार्गो में जहां पर वाहन चलते हैं वहां की परिस्थितियों को अगर छोड़ दिया जाए तो शेष ऊंचाई पर रहने वाले लोगों का तो अब घरों से बहार निकलना भी बिल्कुल मुश्किल भरा हो चुका है। बर्फबारी के बाद भले ही शनिवार तथा रविवार दोनों ही दिन  चटक धूप रही बावजूद इसके अभी भी घरों की छतों की
बर्फ पिघली नहीं है। इसके अलावा लोगों के घरों को जाने वाले मार्गो मेें इतनी अधिक बर्फ जमा है कि लोगों का अब आना-जाना बेहद भी मुश्किल हो गया है। हालत यह है कि ऊंचाई में रहने वाले कई लोगों ने तो बीते चार दिनों से न तो उन्हें दूध की आपूर्ति हो पायी है समाचार पत्र आदि की बात तो बहुत दूर की है। इसी से अनुमान लगाया जा सकता है कि नैनीताल नगर के 80 फीसदी
वाशिदें वर्तमान में किस तरह की जिंदगी गुजरने को मजबूर होंगे।
बता दें नगर में 3 तथा 4 फरवरी को मौसम का आठवां व नवां हिमपात हुआ था उसके बाद से जो परिस्थितियां उत्पन्न हुई हैं वह किसी से छुपी नहीं हैं। नगर का अधिकांश क्षेत्र वर्तमान में अंधेरे में डूबा हुआ है गनीमत यह है कि पेयजल की आपूर्ति जरुर हो रही है लेकिन कई स्थानों से पेयजल की नियमित आपूर्ति नहीं होने से समाचार भी मिल रहे हैं। शनिवार व रविवार को दिनभर
चटक धूप खिलने जरुर राहत मिली लेकिन शनिवार की रात्रि में बर्फ के ऊफर जमकर गिरे पाले की वजह से दिनभर मुख्य मार्गो में फिसलन रही। दोनों ही दिनों में लोगों ने अपने घरों की छतों से जरुर बर्फ हटायी लेकिन अभी भी काफी मात्रा में लोगों के घरों में बर्फ जमा है। अबकी बार की बर्फबारी की वजह से सबसे अधिक नुकसान बिजली महकमे को हुआ है। नगर का कोई भी वार्ड
छूटा नहीं है जहां पर बर्फ से लदे पेड बिजली की लाईनों में न गिरे हो तथा उन लाईनों को नुकसान न पहुंचा हो लेकिन इस सबके बाद भी बिजली विभाग की ओर से नगर के कुछ हिस्सों को छोड़ अभी भी अधिकांश हिस्सों को अंधरे में ही
रखा हुआ है। वर्तमान में हालत यह है कि बाजार क्षेत्र में तो बिजली की आपूर्ति सुचारू हो गयी है लेकिन ऊंचाई वाले भागों में बिजली की आपूर्ति सुचारु होने में अभी कितने दिन लगेंगे इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। फिलहाल देश
के प्रमुख पर्यटन स्थलों में अग्रणी स्थान रखने वाले नैनीताल शहर के वाशिंदे बर्फबारी के बाद से कष्टमय जीवन यापन करने को मजबूर हैं।

error: Content is protected !!