नैनीताल। ज्योलिकोट क्षेत्र में दो सड़क हादसे हो गए जिनमें तीन लोगों की मौत हो गई। शनिवार की देर रात एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। वही एक अन्य सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी व रुद्रपुर निवासी जियो कम्पनी के कर्मचारी अपने वाहन संख्या यूके04टीबी – 2367 से भवाली से हल्द्वानी की तरफ जा रहें थे। कि तभी ज्योलिकोट क्षेत्र में उनका वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। जिसकी सूचना ज्योलिकोट पुलिस को दी गई , सूचना पर पुलिस मौके पर पहुचीं और करीब दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को खाई से बाहर निकाला गया। जिसके बाद घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सुशीला तिवारी अस्पताल पहुँचाया गया।
ज्योलिकोट चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे के दौरान पप्पू कश्यप व ओखलकांडा निवासी चन्दन की मौत हो गई। बताया कि गम्भीर रूप से घायल हल्द्वानी निवासी वीरेंद्र को बरेली रेफर कर दिया गया है। वही बेतालघाट निवासी सतपाल आर्य व रुद्रपुर निवासी अजय राणा को भी चोट आई है। नरेंद्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र में एक और अन्य सड़क हादसे में कार अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी जिसमें बिहार निवासी व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मूल रूप से बिहार निवासी मृतक द लेडी किलर की शूटिंग के लिए नैनीताल आया हुआ था।