नैनीताल: चंद सिक्कों के लिए हाथों पर गुब्बारे लिए सड़कों पर भटकता बचपन

Spread the love

नैनीताल। मुमकिन है हमें गांव भी न पहचान पाए, बचपन में ही हम घर से कमाने निकल आए।
एक तरफ आज पूरा देश बाल दिवस मना रहा है और स्कूलों में ये बाल दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा साथ ही बच्चो के लिए कई विशेष कार्यक्रम भी किए जाएंगे तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे बच्चे भी है जिनके लिए बाल दिवस के कोई मायने ही नही है। वहीं सरोवर नगरी नैनीताल में भी कुछ ऐसे बच्चे है जो अपने ही इन छोटे छोटे हाथों से अपने ही उम्र के बच्चो को गुब्बारे बेचते है। जिनका बचपन हाथ में गुब्बारे लिए रोटी की तलाश में सड़को पर भटक रहा है। ये बच्चे खुद गुब्बारों से खेलने की उम्र में चन्द सिक्कों के लिए हाथों में गुब्बारे लिए उन्हें बेचने चले है। जहां छोटी सी उम्र में इन बच्चों के कंधो में स्कूल बैग होना चाहिए आज स्कूल बैग की जगह उनके कंधों पर गुब्बारे बेचने के सामान से भरा थैला है। ये बच्चें तल्लीताल, मॉल रोड, पंतपार्क, बोट स्टैंड, डीएसए मैदान में पढ़ने लिखने की उम्र में पर्यटकों को गुब्बारे बेचते नजर आते है।

इन बच्चों का मैले कपड़ो में बचपन जी रहा है। जब यह बच्चें अपनी ही उम्र के छोटे बच्चों को गुब्बारे थमाते है तो पल भर के लिए उनकी नजर उस दूसरे छोटे बच्चे के चेहरे पर टिक जाती है।

error: Content is protected !!