नैनीताल : दुकानों के किराया बढ़ाने का व्यापारियों ने किया विरोध

Spread the love

नैनीताल। नगर पालिका द्वारा सर्किल रेट के आधार पर नए साल की दुकानों का किराया बढ़ाने का व्यापार मंडल ने विरोध किया है। इस मामले में उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर निर्णय वापस लेने की चेतावनी दी है।

मालूम हो कि नए वित्तीय वर्ष से नगर पालिका ने नये सर्किल रेट के आधार पर दुकानों का किराया बढ़ाने का निर्णय लिया था। क्योंकि कई दशकों से दुकानों का किराया पुरानी दरों पर लिया जा रहा था। इस निर्णय के विरोध में मल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन सिंह नेगी की अगुवाई में व्यापारियों ने पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक वर्मा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा संबंधित प्रतिष्ठानों की किराया दरों में यदि कोई वृद्धि की गई तो व्यापार मंडल इसका कड़ा विरोध दर्ज करेगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी पालिका की होगी।

error: Content is protected !!