नैनीताल : पश्चिम बंगाल से अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए साइकिल पर सवार होकर केदारनाथ यात्रा के लिए निकला युवक

Spread the love

नैनीताल। पश्चिम बंगाल से केदारनाथ की यात्रा के लिए एक युवक साइकिल चलाते हुए नैनीताल के भीमताल भवाली क्षेत्र पहुंचा जहां पर युवक द्वारा थोड़ी देर आराम कर अपनी यात्रा फिर से शुरू कर दी गई।

बता दें कि देश-विदेशों से कई यात्री उत्तराखंड की हसीन वादियों पर ट्रेकिंग के लिए पहुंचते हैं वही पश्चिम बंगाल से इसी सपने को लेकर कौशिक नंदी नाम का युवक हजारों किलोमीटर दूर का सफर तय कर साइकिल से केदारनाथ जाने के लिए निकल पड़ा और अपनी इस यात्रा के दौरान वह नैनीताल के भीमताल भवाली मार्ग तक जा पहुंचा जिसके बाद युवक द्वारा बताया गया कि आज उसका लक्ष्य रानीखेत पहुंचना है। उत्तराखंड की वादियां को देख युवक मंत्र मुग्ध हो गया। जिसके बाद युवक केदारनाथ की यात्रा के लोई और अधिक उत्साहित हो गया। कौशिक को पहाड़ों पर जाना शुरू से ही काफी पसंद थी उसका लक्ष्य था कि वह उत्तराखंड के केदारनाथ जाकर अपना लक्ष्य पूरा करें जिसके बाद लगातार युवक साइकिलिंग कर रानीखेत तक आ पहुंचा करीब 15000 किलोमीटर की यात्रा युवक द्वारा साइकिल पर बैठकर की जा रही है। युवक ने बताया कि इस से पूर्व भी वह बिहार,चद्रचुर मंदिर, जैसी जगहों पर साइकिल से यात्रा कर चुका है।

error: Content is protected !!