नैनीताल। नैनीताल चिड़ियाघर प्रबंधन की ओर से 18 मई को साईकिल रैली का आयोजन हो रहा है। यह रैली आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वन्यजीव संरक्षण जागरूकता के लिए हो रही है। रैली में सभी आयु वर्ग के लोग प्रतिभाग कर सकते है।
नैनीताल चिड़ियाघर प्रबन्धन की ओर से साइकल रैली की तैयारियां पूरी हो गयी हैं। रैली में प्रतिभाग करने के लिए
प्रतिभागी को साईकिल लाना अनिवार्य होगा। साथ ही प्रतिभागी अपने साथ हाथ से लिखा हुआ, प्रिंटेड बोर्ड या तख्ती में वन्यजीव संरक्षण से सम्बंधित स्लोगन लिखकर लाएंगे।
प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। तीन अव्वल प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार का चयन स्लोगन, अनुशासन, जागरूकता कौशल के आधार पर किया जाएगा।
सुनील बोरा
संपादक