भवाली। भवाली में स्थित उजाला एकेडमी के छात्रावास में 7 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद इंसीडेंट रिस्पांस टीम की संस्तुति पर उजाला एकेडमी छात्रावास को जिला प्रशासन द्वारा माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया हैं। जिसके बाद यहाँ आवाजाही पर पूर्णतः प्रतिबंध भी लगा दिया गया है। इसके साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया की उजाला एकेडमी छात्रावास में 7 लोगों के कोविड पॉजिटिव आने के बाद
स्वास्थ्य हित को देखते हुए तथा कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया हैं। बताया की अगले आदेशों तक यहां सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा और छात्रावास में बाहरी लोगों के आवागमन पर भी पूरी तरह रोक रहेगी।
बताया की स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्क्रीनिंग और चिकित्सकीय परीक्षण कर संक्रमितों के सम्पर्क में आने वाले लोगो को चिन्हित कर उनकी जांच की जाएगी।
उसके बाद ही छात्रावास में लागू प्रतिबंधों को हटाने के सम्बन्ध में विचार किया जाएगा।