नैनीताल: आचार संहिता का फायदा उठाकर लोग शहर में धड़ल्ले से कर रहें अवैध निर्माण

Spread the love

नैनीताल। शहर में आचार संहिता का फायदा उठाकर लोगो ने अवैध निर्माण कार्यो की बाढ़ ला दी है। प्राधिकरण की कार्यवाही पर आंख मिचौली का खेल खेला जा रहा है,उधर प्राधिकरण अवैध निर्माण को सील करता है इधर अतिक्रमणकारी सील तोड़कर निर्माण कार्य दोबारा शुरू कर देते है, प्राधिकरण को इस मामले की शिकायत की गई जिसके बाद एलडीए ने सख़्ती दिखाते हुए निर्माणकर्ता के खिलाफ कानूनी करवाई की है। कुछ दिन पहले मल्लीताल के मार्शल कॉटेज क्षेत्र में प्राधिकरण की टीम ने ललित कुमार की ओर से किए किए जा रहे अवैध निर्माण को रुकवा कर सील कर दिया था। वहीं निर्माणकर्ता ने सील तोड़कर कार्य शुरू कर दिया। इसके बाद शनिवार को प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय ने ललित मेहरोत्रा के खिलाफ मल्लीताल कोतवाली में तहरीर देकर केस दर्ज करने की मांग की है। मल्लीताल कोतवाल प्रीतम सिंह का कहना है कि डीडीए की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है। इस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!