नैनीताल: एलएलबी के छात्रों ने परीक्षाफल में गड़बड़ी को लेकर प्रदर्शन कर कुलपति को सौंपा ज्ञापन, 24 घण्टें में परीक्षाफल दोबारा घोषित करने की करी मांग

Spread the love

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के एसएस जे कैंपस अल्मोड़ा के एलएलबी के छात्रों ने उत्तर पुस्तिकाओं को पुनः मूल्यांकन करने व परीक्षाफल घोषित करने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन कर विवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी को ज्ञापन सौंपा।

गुरुवार को छात्रों ने कुलपति को ज्ञापन सौपते हुए कहा कि एलएलबी छठा सेमेस्टर का परीक्षाफल विवि द्वारा 12 जनवरी को घोषित किया गया था, जिसमें विवि प्रशासन द्वारा त्रुटि की गई है। छात्रों ने कहा कि अधिकतम विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम में ह्यूमन राइट्स व लेबर लॉ द्वितीय जैसे बेसिक विषयों में विश्वविद्यालय द्वारा अनुत्तीर्ण किया गया है। जबकि इन विद्यार्थियों का पूर्व में रिकॉर्ड काफी अच्छा है। छात्रों ने कहा कि उन्होंने उत्तराखंड सिविल न्यायिक परीक्षा का आवेदन पत्र भरना है जिसकी अंतिम तिथि 20 जनवरी है, लेकिन विवि प्रशासन की इस गलती के कारण छात्र आवेदन पत्र भरने में असमर्थ है। छात्रों ने कुलपति से 24 घण्टों के भीतर उत्तरपुस्तिकाओ का पुनः मूल्यांकन कर दोबरा परीक्षाफल घोषित करने की मांग की है। कहा कि यदि जल्द ही उनकी मांग पर संज्ञान नहीं लिया गया तो छात्र उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे कि जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।

error: Content is protected !!