नैनीताल: डीएसबी परिसर के एनसीसी कैडेट गौरव तड़ियाल गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर करेंगे परेड

Spread the love

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के नेवल यूनिट एनसीसी के कैडेट गौरव तड़ियाल इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में एनसीसी कंटिजेंट में सम्मिलित होकर राजपथ पर परेड करेंगे।
कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के डीएसबी परिसर के एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट डॉ. रीतेश साह ने बताया कि नेवल एनसीसी कैडेट पेटी ऑफिसर गौरव तड़ियाल डीएसबी परिसर नैनीताल में बीएससी पंचम वर्ष सेमेस्टर के छात्र हैं और वह इस वर्ष नई दिल्ली में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में राजपथ पर एनसीसी कंटिजेंट का हिस्सा बनेंगे। गौरव तड़ियाल के साथ सीनियर कैडेट कैप्टन अमन कुमार व कैडेट सचिन जलाल प्रधानमंत्री रैली में प्रतिभाग करेंगे। वही कैडेट कैप्टन मनीषा तिवारी व पीओ कैडेट अंकिता कुल्याल सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के साथ प्रधानमंत्री रैली में भी प्रतिभाग करेंगे। कैडेट हिमांशु मठपाल और कैडेट आकांक्षा चंद बेस्ट कैडेट श्रेणी में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कैडेट्स की इस उपलब्धि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी, कमान अधिकारी 05 यूके नेवल यूनिट एनसीसी कमांडर डीके सिंह, कुलसचिव दिनेश चंद्रा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. एच सी एस बिष्ट, निदेशक शोध प्रो. ललित तिवारी, निदेशक डीआईसी प्रो. संजय पंत, निदेशक आइक्यूएसी प्रो.राजीव उपाध्याय, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. डीएस बिष्ट, चीफ प्रॉक्टर प्रो. नीता बोरा शर्मा आदि ने बधाई दी।

error: Content is protected !!