नैनीताल : बैंड स्टैंड के समीप का एरिया झील को ओर धस रहा, इस क्षेत्र में न लगाए फड़ , अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई, एसडीएम ने दिए निर्देश

Spread the love

नैनीताल। मल्लीताल स्थित पंत पार्क में लग रहें अवैध फड़ो और वहां मौजूद अनियमितताओं को लेकर उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन ने पंत पार्क में लगे फड़ो का निरीक्षण किया।
बुधवार को एसडीएम प्रतीक जैन व तहसीलदार नवाजिश खलिक ने नगर पालिका की टीम के साथ संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए दर्जनों फड़ कारोबियों के सामान जब्त किए।
उप जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया की काफी समय से पंत पार्क में व्याप्त अनियमिताओं को लेकर शिकायत मिल रही थी जिसके बाद उनके द्वारा पंत पार्क का निरीक्षण किया गया। बताया की पंत पार्क में अवैध फड़, अनियमिताएं पाएं जानें, बिना लाइसेंस के रखें 4 कमर्शियल सिलेंडर व 5 लोहे के काउंटर समेत दर्जनों से अधिक फड़ कारोबारियों के सामान जब्त किए गए। इसके साथ ही पंत पार्क पर लंबे समय से लावारिस पड़े फड़ो को भी सीज किया गया। एसडीएम जैन ने बताया की बैंड स्टैंड के आस पास का एरिया झील की ओर धंस रहा हैं, इसके साथ ही वहां लगने वाले फड़ो के कारण झील में भी गंदगी फैल रहीं हैं, जिसको देखते हुए उन्होंने फड़ कारोबारियों को बैंड स्टैंड के आस पास फड़ न लगाने की सख़्त हिदायत दी हैं।वहीं बताया की अगर इसके बावजूद भी किसी फड़ कारोबारियों द्वारा बैंड स्टैंड के आस पास फड़ लगाएं गए तो उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं बताया की यदि कोई भी फड़ कारोबारी अपने सामान को पार्क में छोड़ कर जाता है तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। साथ ही बताया की आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

error: Content is protected !!