सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली में तंबाकू निषेध पर आयोजित की गई विशेष कार्यशाला

Spread the love

भवाली: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली में जी.बी पंत इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेटों, शोधार्थियों व चिकित्सा विभाग की एक संयुक्त सभा आयोजित की गई।

इस कार्यशाला का शुभारंभ कार्यक्रम की संरक्षिका चिकित्साधिकारी डॉ
अरिता सक्सेना द्वारा किया गया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के जन चेतना कार्यक्रमों की अनेक जानकारियां दी।

कार्यक्रम में डॉ रमेश कुमार ने तंबाकू उपभोग के परिणामों, निष्क्रिय धूम्रपान पर व्याख्यान प्रस्तुत किए। डॉ दिनेश चंदोला ने विभिन्न बीमारियों व नशे की लत पर अपने विचार रखे। डॉ अनुराग द्वारा युवा वर्ग में बढ़ती नशे की आदतों और बदलते परिवेश में युवाओं की सतर्कता पर व्याख्यान प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता भगत सिंह नेगी ने किया व तंबाकू निषेध की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर प्रवक्ता कैलाश चंद्र लोहूमी ने कोविड समय मे धूम्रपान और तंबाकू उपयोग के दुष्परिणामों पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में एनसीसी के लगभग 55 कैडेटों व शोधार्थियों ने प्रतिभाग किया। वहीं कार्यक्रम की समाप्ति पर कैडेटों की स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई। डॉ अरिता सक्सेना ने समय-समय पर स्वास्थ्य संबंधी जन जागरूकता कार्यक्रमों को चलाते रहने का आश्वासन दिया।

इस कार्यक्रम में कैडेट लक्ष्मी, मरियम, संदीप, कासिम, अभिषेक, हिमांशु गैड़ा, आशुतोष, अर्श, करण, मनीष, निशांत, रोहन आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!