नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में गुरूवार को भारी बर्फ़बारी के चलते जगह जगह पेड़ गिर गए है,कई जगह बिजली के खम्बे गिरने की भी खबर है। जिससे कारण शहर में बिजली आपूर्ति ठप है। वहीं नगर के मल्लीताल स्थित अयारपाटा क्षेत्र निवासी रेणु उप्रेती के घर की छत पर बर्फ से लदा पेड़ गिर गया जिसकी वजह से उनकी छत और बाथरूम टूट गया है। वहीं सभासद मनोज साह जगाती ने बताया कि अयार पाटा क्षेत्र खतरे की जद में है। यहां भारी बर्फबारी की वजह से कई जगह पेड़ गिर गए है,रास्ते जाम हो चुके है सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गयी है। उन्होंने रेणु उप्रेती के घर की टूटी छत की जानकारी प्रशासन को दे दी है जल्द ही टीम आकर पेड़ को हटा देगी।
आपको बता दे मौसम विभाग ने 3 और 4 फ़रवरी को उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी बताई थी मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य में 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का अनुमान है जो कि सटीक भी साबित हुआ है।भारी बर्फबारी की वजह से रास्ते जाम हो गए है व बिजली आपूर्ति भी पूरी तरह बाधित हो गयी है।