नैनीताल: पीएम मोदी की विजय संकल्प रैली को सफल बनाने के लिए पहुँचेंगे एक लाख कार्यकर्ता:- प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत

Spread the love

नैनीताल। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत शुक्रवार को नैनीताल पहुँचे, जहां उन्होंने नैनीताल क्लब में प्रेस वार्ता कर बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 दिसंबर होने वाली विजय संकल्प रैली को आगे बढ़ाकर 30 दिसंबर कर दिया गया है। बताया कि इस विजय संकल्प रैली को सफल बनाने के लिए नैनीताल जिले से एक लाख लोगों को ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें नैनीताल विधानसभा से करीब 60 हजार लोग इस रैली में प्रतिभाग करेंगे। प्रकाश रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुमाँऊ मण्डल को करोड़ो की सौगात देकर जाएंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी की नैनीताल जिले में यह पहली रैली है जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में काफ़ी जोश है।

वहीं प्रकाश रावत ने बताया कि 19 दिसंबर से कुमाँऊ में विजय संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। जिसको 19 दिसंबर को बागेश्वर के बागनाथ मन्दिर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा शुभारंभ किया जाएगा। जिसका समापन 4 जनवरी को खटीमा स्थित शहीद स्थल में किया जाएगा। बताया कि यह यात्रा एक दिन में दो विधानसभाओं को कवर करेगी और इस यात्रा का उद्देश्य केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को आम जन तक पहुचाया जाएगा। यात्रा के कुमाँऊ संयोजक पुष्कर सिंह काला रहेंगे।

इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, आनन्द सिंह बिष्ट, दया किंशन पोखरिया, विश्वकेतु वैद्य, मोहित साह, आयुष भंडारी आदि मौजूद रहें।

error: Content is protected !!