नैनीताल: कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बीडी पांडे अस्पताल में मॉक ड्रिल का किया आयोजन

Spread the love

नैनीताल- कोरोना के लगातार बढ़ते मामले और इसके नए वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए बीडी पांडे अस्पताल प्रबंधन ने अपनी तैयारियां कर ली है, साथ ही अस्पताल के कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दे दिया गया है। जिसको देखते हुए अस्पताल में कोविड को लेकर किए इंतजाम को परखने के लिए शुक्रवार को बीडी पांडे अस्पताल में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।

बता दें कि क्रिसमस, थर्टी फर्स्ट व नववर्ष का जश्न मनाने लाखों की संख्या में देश विदेशों से पर्यटक नैनीताल पहुँचे थे, वहीं अब नगर में लगातार कोरोना के मामले भी सामने आ रहें है। जिसके मद्देनजर एक बार फिर से अस्पताल प्रबंधन इस महामारी से निपटने के लिए तैयारियों में जुट गया है। जिसके लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि इन दिनों लगातार कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आ रहें है जिसको मद्देनजर रखते हुए अस्पताल में इसको लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है। इसके साथ ही अस्पताल के कर्मचारियों को पूरी तरह प्रशिक्षण भी दे दिया गया है, जिससे इमरजेंसी की स्थिति में आसानी से निपटा जा सके, और अस्पताल प्रबंधन की इन्हीं तैयारियों के परीक्षण के लिए अस्पताल में माकड्रिल कर कोरोना से निपटने के लिए किए गए इंतजामों के साथ ही आक्सीजन जेनरेशन प्लांट समेत अन्य व्यवस्थाओं का परीक्षण किया गया।
वहीं डॉ. धामी ने बताया कि कोविड रोकथाम को लेकर अस्पताल में लोगों की कोविड जांच बढ़ा दी गई है।

इस दौरान डॉ. राहुल सक्सेना, डॉ. केवी जोशी, डॉ. कैलाश कोरंगा, डॉ. सुरेश सिसोदिया, डॉ. अनिरुद्ध गंगोला आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!