नैनीताल। मुख्यमंत्री द्वारा सरकार के 5 साल नए वादे युवा सरकार को लेकर खटीमा से लाइव प्रसारण कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रदेश भर की सभी विधानसभाओं में बीते 5 साल के दौरान किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य व सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए मल्लीताल स्थित बास्केटबॉल कोट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। शुक्रवार को आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की उत्तराखंड में पांच साल में केंद्र सरकार ने विकास के लिए एक लाख करोड़ रुपये जारी किए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास में कोई कमी नही होने दी। कहा की राज्य व राष्ट्रीय राजमार्गों की स्थिति सुधरी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ को आपदा के बाद भव्य रूप में स्थापित किया है। केदार घाटी में 100 करोड़ रुपए की योजना स्वीकृत की। कहा कि आने वाले समय में बद्रीनाथ धाम नए स्वरूप में बनाया जाएगा। ढाई सौ करोड़ों से गंगोत्री यमुनोत्री समेत कुमाऊं मंडल में मानस खंड कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। वहीं सीएम धामी ने बताया कि 2024 तक कर्णप्रयाग से ऋषिकेश तक रेल आएगी। जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया है। वहीं सीएम धामी ने कहा कि उन्हें सीएम बने 6 महीने हो गए है और 6 महीनों में उन्होंने 600 से अधिक फैसले लेकर धरातल पर उतारे है। कहा कि उत्तराखंड में 1734 पदों में पुलिस विभाग में भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, और प्रदेश भर में विभिन्न विभागों में पद रिक्त हैं उन पदों पर भी जल्द विज्ञप्ति जारी की जाएगी। जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। कहा की सरकार द्वारा राज्य में 10 वीं व 12 वीं व कॉलेज के छात्रों को मुफ्त टैबलेट दिया जा रहा है। एक जनवरी यह अभियान शुरू हो गया है। कहा कि एक लाख से अधिक छात्रों के खातों में 12 हजार रुपए जमा भी करवा दिए गए हैं। सरकार जल्द ही नई खेल नीति ला रही है जिससे योग्य खिलाड़ी आगे बढ़ेंगे। और पदक विजेताओ को राज्य सरकार के द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। वहीं कहा कि बीते वर्षों में कोरोना के दौरान प्रतियोगी परीक्षाएं नही हो पाई जिसके लिए अब प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों के लिए एक साल आयु सीमा को बढ़ा दिया गया है।
इस दौरान पुष्कर सिंह धामी के जन संपर्क अधिकारी दिनेश आर्य ने कहा सरकार द्वारा नैनीताल के लिए सीवर एसटीपी प्लांट, सूखाताल झील के पुनः निर्माण कार्य के शिलान्यास, नैनीताल में कार पार्किंग समेत विभिन्न सौगात नैनीताल को दी । इस दौरान राज्य सरकार द्वारा दिव्यागों को दी जा रही पेंशन को लेकर दिव्यांग मंसूर अली ने सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की कीर्ति आर्य ने सरकार के द्वारा प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए कई कार्य किए जिनसे महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। इस दौरान रामगढ़ से आई आनंदी हरनवाल ने कहा राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर विशेष कार्य किए जा रहे हैं सरकार की योजनाओं से पहाड़ की महिलाएं सशक्त बन रही है।