नैनीताल: लगातार बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ लेकिन सीएम धामी के वर्चुअल कार्यक्रम में कोविड से बेखबर रहें कार्यकर्ता, जमकर उड़ाई नियमों की धज्जियां

Spread the love

नैनीताल। जहां एक तरफ शहर में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है वहीं दूसरी तरफ सरकार को 5 साल पूरे होने पर नैनीताल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ता कोविड गाइडलाइन उल्लंघन करते नजर आए। इस दौरान कार्यकर्ता न मास्क में दिखे और इनके द्वारा समाजिक दूरी का भी पालन नहीं किया गया। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के नियमों को लेकर व कोरोना के प्रति जागरूक रहने के लिए जगह जगह बैनर तो लगाए मगर इसका पालन करता कोई भी कार्यकर्ता या नेता नजर नहीं आया, और कोविड नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई। कोरोना का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है और विधानसभा चुनाव भी नजदीक है तो क्या चुनाव में भी कार्यकर्ता इसी तरह से लापरवाही करेंगे। यूँ तो पुलिस द्वारा दिखावे के लिए मल्लीताल पुलिस चौकी व अन्य स्थानों पर बिना मास्क के घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई की जाती है, लेकिन मुख्यमंत्री धामी के इस लाइव प्रसारण में कार्यकर्ता बिना मास्क के बैठे रहें लेकिन पुलिस सोई रहीं।


नैनीताल। सरकार के 5 वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वर्चुअल माध्यम से जनता को संबोधित कर सरकार की उपलब्धियां गिना रहें थे , लेकिन इस दौरान मल्लीताल स्थित बास्केटबॉल कोट में कार्यक्रम के लिए सजा पंडाल खाली नजर आया। इस दौरान कुछ कार्यकर्ता व नेताओ के अलावा पंडाल में आम जनता नजर नहीं आई। सीएम धामी की इन उपलब्धियों को सुनने वाला कोई न था।

error: Content is protected !!