नैनीताल : नैनीझील में मनाया आजादी का भव्य जश्न, भाजपा ने निकाली तिरंगा रैली

Spread the love

नैनीताल। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते रविवार को नैनीताल में बीजेपी द्वारा नैनीझील मे नाव मे तिरंगा रैली निकाली गई। जिसका शुभांरभ विधायक सरिता आर्य ने किया इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवाह्न पर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम मे आज नैनीझील मे भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट व नगर अध्यक्ष आनन्द बिष्ट के नेतृत्व मे नाव मे तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसके बाद शहर मे विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर मौन जुलुस निकालकर उन लोगों को याद किया गया जिन्होंने 1947 में विभाजन के दौरान अपने प्राणों कि आहुति दी थी। उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके द्वारा नगरपालिका को निर्देशित किया है कि यदि कहीं पर झंडा गिरा हुआ दिखे तो उसको पालिका मे जमा करें ताकी तिरंगे को संजो कर रखा जा सके।
इस दौरान हरीश भट्ट, भानू पंत,आनंद बिष्ट, भुवन आर्य, आशु उपाध्याय, राहुल भाटिया, जयंती भट्ट, विष्वकेतू वैद्य आशा आर्य, संतोष कुमार, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, अरविन्द पडियार, विमला अधिकारी , जयंती भट्ट, रीना मेहरा तरुण कुमार, फैसल कुरेशी , सभासद प्रेमा अधिकारी, विमला अधिकारी, सभासद गजाला कमाल, भगवत रावत कैलाश रौतेला , सलमान जाफरी, डॉली वर्मा , हरीश राणा, हिमांशु मिश्रा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।

error: Content is protected !!