नैनीताल : योग भारत की प्राचीन परंपरा है जो हमारी संस्कृति में समाहित है :- डॉ. सीमा चौहान

Spread the love

नैनीताल : आजादी के 75 वे वर्ष में अमृत महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को योग विभाग डीएसबी परिसर में डॉ. सीमा चौहान ने व्याख्यान दिया।डॉ. चौहान ने कहा की इन्होने आजादी दिलाई उन्हे नमन है। योग जीवन को स्वस्थ तथा खुशी से भरा बनाते है। योग भारत की प्राचीन परंपरा है जो हमारी संस्कृति में समाहित है आज भारत योग में विश्व गुरु है। योग करे निरोग रहे तथा शरीर को ऊर्जा से परिपूर्ण बनाए। अमृत महोत्सव के आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शोध निदेशक प्रो. ललित तिवारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के कार्यों पर प्रकाश डाला तथा कहा कि भारत को हरित क्रांति से अनाज उत्पादन में सफलता मिली ।नैनीताल की अपर मालरोड तथा लोअर मॉल रोड का उदाहरण दिया भी आजादी के संदर्भ में प्रस्तुत किया। शिवाजी ,मदन मोहन मालवीय भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद के कार्यों को भी प्रस्तुत किए ।प्रो. तिवारी ने कहा कि हर भारतीय की पहचान तिरंगा है हर नागरिक की जिम्मेदारी की देश एवं विश्व के लिए बेहतर तथा सकारात्मक कार्य करे। ताकि भारत विश्व गुरु बन सके। भारतीय संस्कृति मानवीय प्रेम से भरी है। कार्यक्रम में सभी ने राष्ट्र गान गाया । इस अवसर पर योग विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!