नैनीताल : पर्यटकों से गुजलार हुआ नैनीताल, बाईपास से शटल सेवा के माध्यम से भेजा नैनीताल

Spread the love

नैनीताल। तीन दिनों की लगातार छुट्टियों के कारण सरोवर नगरी पर्यटकों से पैक हो गई है। नैनीताल से लेकर मुक्तेश्वर तक के लगभग सभी होटल से लेकर सरकारी अतिथि गृह से लेकर लगभग सभी होटल पैक रहे। शनिवार, रविवार को अवकाश और सोमवार को 15अगस्त की छुट्टी होने से शुक्रवार देर रात तक नगर में पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचे। 

शनिवार को भवाली, भीमताल, रानीखेत, मुक्तेश्वर, रामगढ़ व नौकुचियातल आदि क्षेत्र सैलानियों से गुलजार दिखे। वाहनों के बेहिसाब पहुंचने से नगर की यातायात व्यवस्था धराशायी हो गई और पूरे दिन रेंगते हुए वाहनों से नगर की सड़कें व्यस्त रही। रूसी बाईपास, नारायण नगर व भवाली रोड पर बिना होटल बुकिंग के आने वाले सैलानी वाहनों को पुलिस ने बाईपास पर रोक कर उन्हें शटल सेवा के माध्यम नैनीताल में प्रवेश दिया। इस दौरान रुसी बाईपास से ताकुला तक वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली।

शनिवार को नगर के पर्यटन स्थलों पर पूरे दिन पर्यटकों की भीड़ जुटी रही। केव गार्डन, वॉटर फाल, बोटनिकल गार्डन, हिमालय दर्शन व स्नो व्यू में काफी संख्या में सैलानी नजर आए। जिसके चलते नगर के सभी सैरगाह गुलजार रहे। बहरहाल पर्यटकों की भीड़ से पर्यटन कारोबारी बेहद खुश हैं।

बसों के लिए रही मारामारी

नगर के बस अड्डे पर हल्द्वानी के लिए परिवहन निगम की बस में सीट पाने के लिए यात्रियों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। सीट पाने को यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। परिवहन विभाग की ओर से सीजन के लिए अतिरिक्त बसें नहीं लगाई गई थी। वही अब सीजन खत्म होने के कगार पर भी जस की तस स्थिति बनी हुई है।

error: Content is protected !!