नैनीताल : एरीज के सरकारी आवास मजदूरों को देने पर कर्मचारियों ने किया विरोध

Spread the love

नैनीताल। एरीज के आवासीय स्टाफ क्वार्टर में पीडब्ल्यूडी के निजी ठेकेदार के मजदूर रहने लगे है, जिसके चलते यहां के कर्मचारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। रविवार को यहां एक परिवार अपने छोटे बच्चों को लेकर निदेशक आवास की सड़क पर बैठ गया। उन्होंने कहा कि वह अपने परिवार और अपने छोटे बच्चों की सुरक्षा के लिए वह इसका विरोध कर रहे हैं।

इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि पीडब्ल्यूडी के निजी ठेकेदार के मजदूरों को सरकारी आवास दे दिए गए है जो कि बाहर से आए हुए लोग है। कर्मचारियों ने कहा वह अपने पूरे परिवार के साथ 8 मई की रात 10 बजे से निदेशक को आवंटित आवास के सामने बैठकर विरोध कर रहे है। उन्होंने कहा जब तक आवासीय स्टाफ क्वार्टर से पीडब्ल्यूडी के निजी ठेकेदार के मजदूरो को नहीं हटाया जाएगा तब तक विरोध जारी रहेगा।

एरीज के कर्मचारी उदय सिंह रावत ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य कर रहें ठेकेदार के कर्मचारी उनके घर के समीप बने मकान में रहने लग गए है। जिसके विरोध में वह कार्रवाई की मांग को लेकर निदेशक के पास पहुँचे लेकिन निदेशक द्वारा कोई कार्रवाई व जवाब नही दिया गया। जिस पर वह निदेशक के आवास पर ही बैठ कर विरोध करने लगे। कहा कि जब तक इन्हें हटाया नही जाएगा वह अपना विरोध जारी रखेंगे।

इस दौरान उदय सिंह रावत, मंजू रावत, संजय रावत, अशोक कुमार, अभिजीत मिश्रा, मनोज, अर्जुन रेड्डी, राजदीप, रविन्द्र कुमार यादव मौजूद रहे।

error: Content is protected !!