नैनीताल: 6 माह से पेयजल संकट से जूझ रहें ग्रामीणों ने जल संस्थान कार्यालय का घेराव कर आंदोलन की चेतावनी दी

Spread the love


नैनीताल। बीते 6 माह से पानी का संकट झेल रहे भीमताल थकुड़ा के ग्रामीणों ने नैनीताल जल संस्थान कार्यालय में घेराव किया है। कांग्रेस नेता गोपाल बिष्ट के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ज्ञापन देते हुए कहा है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो भविष्य में आन्दोलन को उग्र किया जायेगा। 
नैनीताल जल संस्थान कार्यालय में ज्ञापन देते हुए ग्रामीणों ने कहा कि बीते 6 माह से पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त है और आपदा में पूरी लाइन टूट गई है जिससे गाव में पानी का संकट बना हुआ है। 
गोपाल बिष्ट ने बताया कि 1884 में ग्रामीणों के श्रमदान और जल संस्थान के सहयोग से पेयजल लाइन बिछाई गई थी लेकिन भीमताल टीआरसी के आस पास निर्माण से 35-40 साल पूरानी पेयजल लाइन बाधित हो रही है और आपदा से भी पानी की लाइन को खासा नुकसान हो रहा है। 
गोपाल बिष्ट ने कहा है कि अगर उनकी मांग को जल्द पूरा नही किया गया तो वे पूरे ग्रामीणों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे
सहायक अभियंता जल संस्थान दिलीप बिष्ट ने कहा कि दो दिनों में मौका मुआयना किया जायेगा जिसके लिये ग्रामीणों को जानकारी दी गई है और जल्द ही गांव के पेयजल संकट को दूर किया जायेगा। 
इस दौरान बिरेन्द्र मेहरा,ईश्वर लाल,अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!