नैनीताल: छात्र संघ चुनाव न कराने के विरोध में छात्र नेताओं ने विश्ववविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन कर जमकर काटा हांगमा

Spread the love

नैनीताल। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष विशाल भोजक के नेतृत्व में छात्र नेताओं व कार्यकर्ताओं ने छात्रसंघ चुनाव न कराने, परिणाम घोषित न करने व प्रवेश प्रक्रिया पूरी न करने को लेकर गुरुवार को कुमाँऊ विश्वविद्यायलय परिसर पर कुलपति एनके जोशी व उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर जमकर नारे बाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने धन सिंह रावत मुर्दाबाद, धन सिंह तेरी तानाशाही नही चलेगी व धन सिंह रावत इस्तीफा दो के जमकर नारे लगाए। जिसके बाद कार्यकर्ता कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी से वार्ता करने उनके दफ्तर पहुँचे लेकिन कुलपति के दफ्तर पर न होने पर कार्यकर्ताओं ने कुलपति दफ्तर के बाहर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान डीएसबी परिसर के निदेशक एलएम जोशी कार्यकर्ताओं से वार्ता करने पहुँचे जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया।

एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष विशाल भोजक ने कहा कि कुविवि द्वारा परीक्षा में विलंब व परीक्षा फल घोषित नही किए गए है साथ ही प्रवेश प्रक्रिया भी पूरी नहीं कि गई है। जिससे विद्यार्थियों के भविष्य पर ख़तरा मंडरा रहा है। उन्होंने विवि प्रसाशन से जल्द से जल्द परिक्षपरिणाम घोषित कर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने की मांग की है जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई का समय मिल सकें और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो। कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कोविड के बाद से कई सगंठनों के चुनाव कराए गए है लेकिन छात्र संघ के चुनाव में देरी क्यों कि जा रहीं है। कहा कि इस सम्बंध कई बार पत्रों के माध्यम से अवगत कराया गया लेकिन उनकी मांग पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। कहा कि यदि जल्द से जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वह राज्य स्तरीय आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी।

डीएसबी परिसर के निदेशक एलएम जोशी ने बताया कि छात्रों द्वारा परीक्षा फल जल्द घोषित करने की मांग की गई है। जिसको लेकर परीक्षा नियंत्रक प्रो. एचएस बिष्ट ने कहा है कि आगामी 10 दिसंबर तक सभी विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

वहीं शुभम ने कहा की जल्द ही उनकी मांगों पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया तो वह उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

इस दौरान सूरज पांडे,शुभम बिष्ट,अंकित चंद्रा,पंकज भट्ट,शुभम कुमार,राहुल नेगी,शैलेश,मयंक बिष्ट,मोहित बिष्ट,अर्जुन रौतेला,सोहेल दानी आदि छात्र मौजूद रहे।

error: Content is protected !!