नैनीताल: यूकेडी के जिला चुनाव प्रभारी ने पार्टी पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए दिया त्यागपत्र

Spread the love

नैनीताल। विधानसभा चुनाव अब नजदीक है और अब भी लगातार पार्टियों से नेताओं का दल बदल करने का सिलसिला अब भी जारी है। वहीं उत्तराखंड क्रांति दल भी चुनावी दौर में असंतुष्ट नजर आ रहा है। जिसके चलते उत्तराखंड क्रांति दल के जिला चुनाव प्रभारी ने भी पार्टी द्वारा अनदेखी किए जाने पर नाराजगी जताते हुए यूकेडी का साथ छोड़ दिया।

बता दें कि मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ पद एवं दल की सदस्यता से केएल आर्य ने त्यागपत्र दे दिया। केएल आर्य ने बताया कि उन्हें मुख्यधारा की राजनीति से अलग करने के लिए जिला चुनाव प्रभारी का पद दिया गया था लेकिन जब चुनाव में टिकट की बारी आई तो लिस्ट में उनका नाम दूर-दूर तक नहीं था जिस कारण उन्होंने पार्टी द्वारा किए जा रहे भेदभाव के चलते त्यागपत्र दे दिया है। उनका कहना है कि पूर्व में कांग्रेस पार्टी में होने के बाद उन्होंने टिकट ना मिलने पर विधानसभा का निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था बाद में उत्तराखंड क्रांति दल में शामिल होने के बाद उन्हें हाल ही में जिला चुनाव प्रभारी बनाया गया था इस तरह पार्टी से मिले सम्मान के चलते उन्हे टिकट की उम्मीद थी लेकिन उन्हें टिकट नही दिया गया जिस से उनके मान-सम्मान को काफी ठेस पहुची है जिसके चलते केएल आर्य ने पार्टी से अपना त्यागपत्र दे दिया है।

इस दौरान अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भुवन राम,नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चन्द्र,महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष धनुली पांडे व ममता आर्य ने भी उक्रांद से इस्तीफा दिया है ।

error: Content is protected !!