नैनीताल: नाईट कर्फ़्यू का उल्लंघन करने पर पुलिस ने चार रेस्टोरेंट संचालकों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज

Spread the love

नैनीताल। राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण क खतरे की रोकथाम के लिए नाईट कर्फ्यू लगाया गया है। लेकिन नगर के कुछ रेस्टोरेंट संचालको द्वारा नाईट कर्फ़्यू का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है। जिस पर पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालको के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक नैनीताल की मॉल रोड में स्थित रेस्टोरेंटस में बीते सोमवार की देर रात तक भीड़ लगी हुई थी। इस दौरान लोगों द्वारा नाईट कर्फ़्यू का तो उल्लंघन किया ही जा रहा था साथ ही सामाजिक दूरी की भी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रहीं थी। जिसपर मल्लीताल कोतवाली में तैनात एसएसआई जगवीर सिंह ने इस सम्बंध में तहरीर देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर नैनीताल पुलिस द्वारा नगर में बीते लंबे समय से अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसको लेकर मालरोड में स्थित कई रेस्टोरेंट संचालकों को पूर्व में कोविड नियमों का उल्लंघन न करने की चेतावनी भी दी गई थी। बावजूद इसके भी रेस्टोरेंट संचालकों द्वारा सोमवार की देर रात तक रेस्टोरेंट में पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्र कर राज्य सरकार द्वारा जारी नाईट कर्फ़्यू का उल्लंघन किया जा रहा था। जिस पर पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक हरिनगर निवासी मोहम्मद साकिब, हंस निवास निवासी सूर्यभान, बूचड़खाना निवासी शईद अहमद व सल्ट निवासी चंदन सिंह के विरुद्ध आईपीसी की धारा 188, 269, 260 तथा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मल्लीताल कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर चार रेस्टोरेंट संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में तफ्तीश की जा रही है। सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!