नैनीताल : पुलिस ने 110 अवैध कच्ची शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार , आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

Spread the love

नैनीताल- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा “नशामुक्त जनपद नैनीताल” अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया गया है। उक्त के क्रम में राजवीर सिंह नेगी थानाध्यक्ष कालाढूंगी के निर्देश में उ0नि0 हरीश प्रसाद मय कर्म0गण थाना कालाढूंगी द्वारा चैकिंग के दौरान निहाल गेट से गदगदिया रोड पर अभियुक्त होशियार सिंह उर्फ होशियारी पुत्र इन्दर सिंह निवासी ग्राम ककराला पो0ऑ- खेमपुर थाना गदरपुर जिला उ0सि0नगर के कब्जे से 110 पाऊच अवैध कच्ची शराब मय वाहन मोटरसाइकिल बिना नम्बर व एक अदद चाकू सहित गिरफ्तार कर थाना हाजा पर FIR NO -139/2022 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व FIR NO-140/22 धारा- 4/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम में राजवीर सिंह नेगी थानाध्यक्ष कालाढूंगी, उ0नि0 हरीश प्रसाद, कानि0 रविन्द्र कम्बोज, कानि0 प्रकाश चन्द्र शामिल रहे।

error: Content is protected !!