नैनीताल। बलियानाला क्षेत्र में हुए भूस्खलन की चपेट में आए हरीनगर के लोगों को स्थाई रूप से विस्थापित करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति महासंघ के द्वारा जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को ज्ञापन दिया है।
शनिवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे महासंघ के लोगों का कहना है कि हरीनगर क्षेत्र में काफी लंबे समय से भूस्खलन हो रहा है। जिस वजह से प्रशासन द्वारा क्षेत्र वासियों को बरसात के दौरान अस्थाई रूप से विस्थापित किया जाता है। जिससे स्थानीय लोगों हर बरसात में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है साथ ही लोगों में भूस्खलन को लेकर काफी भय है। लिहाजा सरकार द्वारा विस्तृत कार्य योजना व नीति बनाकर भूस्खलन प्रभावितों को किसी सुरक्षित स्थान पर विस्थापित किया जाए। जिससे क्षेत्र के लोग सुरक्षित रहेंगे साथ ही बार-बार लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। लिहाजा जल्द से जल्द क्षेत्र वासियों के लिए विशेष नीति बनाकर क्षेत्र से विस्थापित किया जाए। इस दौरान महासंघ के अध्यक्ष राजेश छत्रि,मनोज कुमार भारती,नरेश पार्छे,सनी चौहान, हर्ष पुजारी, प्रशांत कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
सुनील बोरा
संपादक