नैनीताल : पर्यटकों से गुलजार होने लगा नैनीताल, होटल में 50 प्रतिशत एडवांस बुकिंग

Spread the love

नैनीताल। लगातार अवकाश के चलते सरोवर नगरी नैनीताल में एक बार फिर पर्यटकों की आवाजाही शुरू होने लगी है। जिसके चलते नैनीताल समेत आसपास के होटलों में 50 फीसदी तक एडवांस बुकिंग हो चुकी है।

बता दें कि नैनीताल में ग्रीष्मकालीन समय पर्यटन सीजन के अलावा अवकाश के दिनों में भी पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है। कोविड के दौर में पटरी से उतरे पर्यटन ने फिर रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है। इस साल पिछले 2 वर्षों बाद मई-जून में नैनीताल में एक बार फिर काफी संख्या में सैलानी पहुंचे। जिसके बाद बरसात के समय में पर्यटकों की आवाजाही काफी कम हो गई। इधर लगातार अवकाश घोषित होने के कारण देश-दुनिया से पर्यटकों ने ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। 12 अगस्त को रक्षाबंधन, 13 अगस्त को द्वितीय शनिवार, 14 अगस्त को रविवार तथा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का अवकाश घोषित है। यानी लगातार 4 दिन की छुट्टियों में नैनीताल फुल होने की संभावना बनी हुई है। हालांकि होटल तथा गेस्ट हाउस संचालकों की मानें तो 50 फीसदी तक एडवांस बुकिंग हो चुकी हैं। जबकि लगातार पूछताछ का दौर जारी है। ऐसे में कहा जा सकता है, कि इस सप्ताह एक बार फिर नैनीताल फुल होने जा रहा है। भीड़ को देखते हुए जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

error: Content is protected !!