नैनीताल: नैनीताल पुलिस ने रात्रि कर्फ़्यू के लिए अनाउसमेंट कर दिए निर्देश

Spread the love

नैनीताल। राज्य सरकार की नई गाइडलाइन जारी करने  के बाद नैनीताल में भी पुलिस ने रात्रि कर्फ्यू के लिए निर्देश देना शुरू कर दिया है। पुलिस ने माइक से  मल्लीताल क्षेत्र में अनाउंसमेंट कर लोगों को को रात 11 बजे बाद घरों व होटलों के अंदर रहने की बात कही। मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने मल्लीताल क्षेत्र में माइक से अनाउंसमेंट कर कोविड नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान नैनीताल में भी कोई भी स्थानीय या पर्यटक घर या होटल से बाहर न निकलें। यदि कोई भी व्यक्ति रात 11 बजे के बाद सार्वजनिक स्थानों में घूमता पाया गया तो उसके खिलाफ़ कार्रवाई की जाएगी। वहीं बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ भी महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसएसआई प्रेम विश्व विश्वकर्मा, साहिद अली मौजूद थे।

error: Content is protected !!