नैनीताल– सरगम, शराबी,तोहफा व अंधा इंसाफ जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाली मशहूर अभिनेत्री व पूर्व सांसद जया प्रदा अपने स्वजनों के साथ सरोवर नगरी नैनीताल का दीदार करने पहुंची।
बुधवार को रामनगर के कॉर्बेट की सैर करने के बाद जया प्रदा शाम को नैनीताल पहुंची। जैसे ही उनके मल्लीताल क्षेत्र में पहुंचने की लोगों तो भनक लगी तो मौके लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद भीड़ को देखते हुए जया प्रदा लोगों से दूरी बनाते हुए अपनी गाड़ी पर ही बैठी रहीं। वहीं इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से भी दूरी बनाई रखी। जिसके बाद उन्होंने माल रोड पर स्थित पार्वती आर्ट एंड क्राफ्ट से हैंडक्राफ्ट का कुछ सामान लिया। जहां कुछ देर रूकने के बाद जया प्रदा ने माल रोड पर स्थित प्रतिष्ठित अल्का होटल पर रूककर अपने स्वजनों के साथ लंच किया। जिसके बाद वह देर शाम रामपुर को रवाना हो गई।

लोगों और मीडिया से बनाई दूरी
जयाप्रदा की सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचने की खबर जैसे ही स्थानीय लोगों को लगी वैसे ही मल्लीताल पंत पार्क क्षेत्र में भारी भीड़ एकत्रित हो गई। जिस कारण कुछ मिनट तक जयाप्रदा अपने वाहन पर ही बैठी रही। वहीं इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से भी दूरी बनाई रखी। इधर उनके सुरक्षा गार्ड ने बताया कि राजनीतिक विवाद के चलते जयाप्रदा को जान का खतरा बना हुआ है। जिस कारण वह लोगों से दूरी बनाएं रखें हुई हैं। साथ ही मीडिया से बातचीत नहीं करना चाहती।