नैनीताल– मोहम्मद खलिक ने अदा कराई ईद की नमाज, अमन व शांति बनाए रखने की करी अपील

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल में आज ईद धूमधाम के साथ मनाई गई । ईद को लेकर पिछले काफी समय से मुस्लिम समुदाय के लोगों में उत्साह था। कोविड के चलते बीते 2 वर्षों से ईद नही मनाई गई थी जिसके चलते इस वर्ष ईद को लेकर लोगों में काफी उत्साह थाl ईद को लेकर विशेष रूप से बच्चों में काफी उत्साह देखा गया इस दौरान बच्चों ने भी जमकर खरीदारी की । ईद से पहले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जमकर खरीदारी भी की । आज ईद मनाने के लिए सभी मुस्लिम समुदाय के लोग मल्लीताल फ्लैट्स में एकत्र हुए जहां पर मस्जिद के आगे लोगों ने ईद की नमाज अदा की l इस मौके पर इमाम मोहम्मद खालिक ने ईद की नमाज अदा कराई उन्होंने लोगों से कहा कि सभी लोग आपस में मिलजुल कर रहे हैं। उन्होंने कहा पिछले 2 सालों से कोरोना संक्रमण के चलते ईद नहीं हो पाई थी l उन्होंने अमन व शांति के लिए भी दुआ की। ईद की नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद मुबारकबाद दी l ईद से पहले मल्लीताल मैं पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को भी डायवर्ट किया गया था मल्लीताल को जाने वाले वाहन रिक्शा स्टैंड से फ्लैट होते हुए सूखाताल की ओर गए l ईद की नमाज के बाद लोगों ने घर-घर जाकर एक दूसरे को ईद मुबारकबाद दी इस मौके पर अंजुमन इस्लामिया कमेटी के अध्यक्ष शोएब अहमद, सचिव जमाल सिद्दीकी,. मोहम्मद हाशम हारुण खान पम्मी युसूफ खान सुहेल सिद्दीकी पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद फारुख, अफजाल हुसैन फौजी,अंजुमन इस्लामिया तल्लीताल के सदर अकरम शाह सचिव मोहम्मद तय्यब कमेटी के सदर मोहम्मद इकबाल, जैकी कुरेशी, मकमत खान, फैसल खान, फैसल कुरेशी,अजमल हुसैन, मोहम्मद शान मोहम्मद, फैजान,मोहम्मद अजीज, मोहम्मद अजीज, नायब इमाम मोहम्मद साबिर आदि मौजूद थे l तल्लीताल मस्जिद के मौलाना मोहम्मद नईम ने भी फ्लैट्स में ही नमाज अदा की ।

error: Content is protected !!