नैनीताल : भाजपा कार्यकर्ता विश्वकेतु वैद्य ने भाजपा मंडल अध्यक्ष पद के लिए पेश की अपनी दावेदारी , 2005 से कर रहें पार्टी की सेवा

Spread the love

राजनीति के साथ ही सामाजिक तथा धार्मिक आयोजन
के अलावा खेल गतिविधियों से बेहद जुड़ाव रखने वाले तथा वर्ष 2005 से
लगातार भाजपा की सेवा कर रहे तथा वर्तमान में जिला सह सोशल मीडिया
प्रभारी के रुप में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे नैनीताल के सूखाताल
वार्ड के बंगाली कॉलोनी निवासी विश्वकेतु वैद्य ने अब भाजपा मंडल अध्यक्ष
पद के लिए अपने दावेदारी पेश कर दी है। वकायदा अभी चुनाव की भले ही कोई
सरगर्मियां शुरु नहीं हुई हो अलबत्ता विश्वकेतु ने प्राथमिकता से पार्टी
के जिम्मेदार पार्टी पदाधिकारियों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से संपर्क साधना
शुरु कर दिया है।
देखा जाए तो विश्वकेतु का छात्र राजनीति में भी खासा दखल रहा है भले ही
उन्होंने अपने छात्र जीवन में कोई चुनाव तो नहीं लगा लेकिन छात्र राजनीति
में सक्रिय भूमिका का निर्वह्न जरुर किया है। विश्वकेतु की मानें तो वह
वर्ष 2005 से लगातार भाजपा की सेवा करते आ रहे हैं। जहां तक राजनीति से
जुड़ाव का सवाल है विश्वकेतु पूर्व में नगर मंत्री भाजयुमो, नगर
उपाध्यक्ष भाजयुमो, जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजयुमो, जिला सोशल मीडिया
भाजयुमो, विधानसभा सोशल मीडिया प्रभारी, मंडल उपाध्यक्ष नैनीताल तथा
वर्तमान मेें जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी नैनीताल के रुप में अपने
दायित्वों का निर्वह्न कर रहे हैं। खास बात यह है कि उन्हें संघ परिवार
से जुड़े हुए 12 वर्ष हो गए हैं उन्होंने संघ परिवार की प्राथमिक शिक्षा
वर्ग भी पूरा किया है। बी. कॉम, एम0 ए0 (हिंदी) व एलएलबी कर चुके
विश्वकेतु खेल जगत में ताइक्वांडो के राष्ट्रीय चैंपियन रहे हैं।
उत्तराखंड राज्य की ओर से दिल्ली, सलेम, पंजाब, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़,
उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में प्रतिभाग कर पदक जीत कर राज्य व नैनीताल का
नाम रोशन किया किया है। ताइक्वांडो के साथ-साथ वह क्रिकेट, फुटबॉल,
बॉलीबॉल तथा बास्केटबॉल खेलों में भी गहरी रु चि रखते हैं। वर्तमान में
वह सूखाताल रामलीला कमेटी के प्रवक्ता,नैनीताल ताइक्वांडो क्ल
ब के
वर्तमान अध्यक्ष, सूखाताल हनुमान मंदिर का सक्रिय सदस्य, सीआरएसटी ओल्ड
बॉयज का सदस्य के रुप में भी अपनी अहम

error: Content is protected !!