नैनीताल : रामनगर में सरकारी भूमि पर कब्जा कर होटलों का किया जा रहा संचालन, संज्ञान लेकर दो टीमों का किया गठन

Spread the love

नैनीताल । रामनगर क्षेत्रांतर्गत स्थिति कतिपय रिजॉर्ट्स एव होटलों के द्वारा सरकारी भूमि मे कब्जा कर होटलो का संचालन किया जा रहा है। जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्याल ने दो जांच समितियों टीमों का गठन किया है।
प्रथम जांच टीम मे उपजिलाधिकारी रामनगर, तहसीलदार कालाढूंगी, सर्वे नायब तहसीलदार हल्द्वानी, उप जिलाधिकारी रामनगर द्वारा एक नामित कानूनगो,दो लेखपाल नियुक्त किए गए हैं जिनके द्वारा रामनगर क्षेत्र, ढिकुली, क्यारी एव छोरी की जांच की जाएगी।

द्वितीय जांच टीम में उप जिलाधिकारी कालाढूंगी, तहसीलदार रामनगर, सर्वे नायब तहसीलदार रामनगर, उप जिलाधिकारी कालाढूंगी द्वारा नामित एक कानूनगो एवं दो लेखपालों को नियुक्त किए गये हैं जिनके द्वारा सावल्दे, कानिया एव ढेला की जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त समिति दिये गए कार्यक्षेत्रानुसार समस्त रिजॉर्ट्स एव होटलों निर्मित /निर्माणाधीन का निरीक्षण करते हुए रिजॉर्ट्स एवं होटलों की निजी भूमि एवंम,यदि सरकारी भूमि पर उनके द्वारा कब्जा किया गया है, के संबंध में स्पष्ट आख्या एवं जिन रिजॉर्ट्स एव होटलों के द्वारा सरकारी भूमि में कब्जा किया गया है, के विरुद्ध अग्रेतेर कार्यवाही की संस्तुति जिला कार्यालय को 15 दिवस के भीतर उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने समिति को यह भी निर्देश दिए हैं कि उपरोक्त क्षेत्रांतर्गत मे प्रत्येक रिजॉर्टस होटल निर्मित निर्माणाधीन का निरीक्षण भली-भांति करे ताकि कोई भी अवशेष ना रहे।

error: Content is protected !!