सिविल जज ग्रामीणों की शिकायत पर भवाली भीमताल के पुलिस अधिकारीयो को किया मौके पर तलब

Spread the love

भवाली। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला उपभोक्ता आयोग द्वारा रविवार को एक संयुक्त शिविर भवाली के डोब ल्वेशाल गांव में आयोजित किया गया इस दौरान सिविल जज सीनियर डिवीजन व (प्राधिकरण सचिव) पुनीत कुमार ने प्राधिकरण संबंधी जानकारी ग्रामीणों के साथ सांझा की इससे पहले मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे सिविल जज (प्राधिकरण)सचिव व उपभोक्ता आयोग के अध्य्क्ष सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों का बैज अलंकृत कर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कोई भी समस्या ग्रामीण प्राधिकरण के माध्यम से सीधे उन्हें दे सकते है जिसपर उचित कार्यवाही करने के साथ ही जरूरतमंदों को निशुल्क कानूनी सहायता व अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था है। वही उपभोक्ता आयोग के अध्य्क्ष रमेश जायसवाल द्वारा ग्रामीणों को उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी आयोग अध्य्क्ष द्वारा दी गयी कहा कि आयोग में कोई भी व्यक्ति केवल लिखित पत्र देकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है कहा कि हर वही व्यक्ति को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिये कहा कि आयोग में आयीें शिकायतों पर निश्चित समयावधि के भीतर त्वरित कार्यवाही की जाती है वही मौके पर ग्रामीणों द्वारा छेत्र में नशे व आय दिन बड़ रहे अवांछित गतिविधियों की वजह से ग्रामीणों व महिलाओं को हो रही परेशानी की जानकारी सिविल जज (प्राधिकरण सचिव) पुनीत कुमार को दी गयी जिसपर उन्होंने तत्काल मौके पर ही भवाली व भीमताल पुलिस अधिकारियों को मौके पर बुला छेत्र में रात्रि के समय गश्त बड़ानेे नशे पर प्रभावी अंकुश लगाने व ग्रामीणों व ग्राफ़िक एरा विश्वद्यालय के अधिकारियो के साथ बैठक कर प्रभावी कार्ययोजना बनाने के सख्त निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिये।इस दौरान विशिष्ट अतिथि डी जी सी सुशील कुमार शर्मा डी जी सी रेवेन्यू राजेन्द्र कुमार पाठक आयोग सदस्य विजय लक्ष्मी थापा अधिवक्ता राजेन्द्र परगाई शिवांशु जोशी ग्राम प्रधान हेमा आर्या मीना बिष्ट भावना मेहरा प्रगति जैन वर्षा आर्या सीमा सिंह भवान बिष्ट संजय आर्या नंदकिशोर पांडेय सुनील कुमार आशु चंदोला कंचन साह आयुष कुमार कबीर साह सुनील कुमार लालमणि आदि मौजूद रहे संचालन जिला बार के प्रेस सचिव अधिवक्ता शिवांशु जोशी ने किया।

error: Content is protected !!