नैनीताल : उपलब्धि ! बीडी पांडे अस्पताल के नाम जुड़ी एक और उपलब्धि, अस्पताल के सर्जन डॉ. देवेंद्र मेहरा का एमसीएच परीक्षा में चयन, प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज से रिम्स से हासिल करेंगे डिग्री

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल जिला अस्पताल बीडी पांडे के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई हैं। बीडी पांडे अस्पताल में कार्यरत सर्जन देवेंद्र मेहरा का एमसीएच( मास्टर ऑफ सर्जरी) परीक्षा में चयन हुआ है। इस परीक्षा में चयनित होने वाले वह उत्तराखंड के एकमात्र डॉक्टर है। डॉ. देवेंद्र ने देश में 166 वीं रैंक हासिल की हैं। जिसके बाद वह इम्फाल में स्थित देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज रिम्स (रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस)कॉलेज में अपनी तीन वर्ष की एमसीएच की पढ़ाई पूरी करेंगे जिसके बाद वह सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर बन जाएंगे।

बता दें कि देवेंद्र मेहरा मूल रूप से अल्मोड़ा ज़िलें के चौकोट के निवासी है। देवेंद्र के पिता का कोविड में देहांत हो गया हैं, जबकि उनके परिवार मां और एक छोटा भाई है, बताया की उनका छोटा भाई भी दिल्ली के एक अस्पताल में डॉक्टर हैं।
डॉ. देवेंद्र मेहरा ने बताया कि 2020 में बीडी पांडे अस्पताल में सर्जन का पदभार ग्रहण करने के बाद से ही वह जॉब के साथ साथ एमसीएच की तौयारी में भी जुट गए थे। और 2022 में उन्होंने एमसीएच (मास्टर ऑफ सर्जरी) की परीक्षा उत्तीर्ण की है। डॉ. देवेन्द्र मेहरा ने बताया कि उनका उद्देश्य हैं न्यूरोलॉजिस्ट बन पहाड़ी क्षेत्रों की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करना। डॉ. देवेन्द्र की इस उपलब्धि से नैनीताल बीडी पांडे अस्पताल में हर्ष माहौल है साथ ही उनके परिवार व गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।

अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि डॉ. देवेंद्र मेहरा का इस परीक्षा में चयन होना बीडी पांडे अस्पताल के साथ ही पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। बताया कि डॉ. देवेंद्र बेहद प्रतिभावन डॉक्टर है। जिन्होंने बीडी पांडे अस्पताल में जॉइनिंग के बाद से ही दर्जनों गंभीर ऑपरेशन किए है। डॉ. धामी ने बताया कि डॉ. देवेंद्र ने ही अस्पताल में लंबे समय से बंद पड़ी लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की फिर से शुरुआत की साथ ही गॉल ब्लेडर का ऑपरेशन भी किया गया वही बताया कि गम्भीर से गम्भीर ऑपरेशन भी डॉ. देवेंद्र के द्वारा किए गए है।

डॉ. देवेंद्र की इस उपलब्धि पर उन्हें वरिष्ठ फिजिशियन एमएस दुग्ताल, वीके मिश्रा, अनिरुद्ध गंगोला समेत अस्पताल स्टाफ ने बधाई दी हैं।

error: Content is protected !!