नैनीताल: 1975 मतदाता करेंगे 23 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

Spread the love

नैनीताल। शहर की इस्लामिक कमेटी अंजुमन ए इस्लामिया की 23 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए होने वाले चुनाव मंगलवार को संपन्न हुए।रजा क्लब में हो रहे इस चुनाव में शांति व्यवस्था बनाने के लिए सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। पांच साल बाद हो रहे इस चुनाव में कुल 82 उम्मीदवार हैं।

बता दें की अंजुमन ए इस्लामिया कमेटी की नई कार्यकारिणी की चुनाव के लिए नम्बवर माह के शुरुआत में ही नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हो गई थी जिसमें पहली बार 23 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए 82 लोगों ने नामांकन करवाया था, जिनके चुनाव के लिए अंजुमन ए इस्लामिया के 1975 सदस्य वोट देंगे।
उपचुनाव अधिकारी नाजिम बख्श ने बताया की इस 23 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव आठ बजे से शुरू हुए जो शाम पांच बजे खत्म होंगे। जिसमें कुल 18 बूथ बनाए गए हैं जिनमें 16 बूथ जनरल व 2 बूथ वृद्धजनों के लिए बनाए गए हैं और इस चुनाव में 7 पदाधिकारियों का चुनाव किया जायेगा जिसमें अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, महासचिव, उपसचिव व दो कोषाध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा।

इस दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी नवेद सिद्दीकी, अफजाल सिद्दीकी, स्वाले अली, अथर हुसैन सिद्दीकी, मो. नसीम, साबिज, अजमल अली व पर्यवेक्षक व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी, पूर्व पालिकाध्यक्ष संजय कुमार, सूरज कुमार, मनोज जोशी व कुन्दन बिष्ट मौजूद रहें।

error: Content is protected !!