नैनीताल। नगर के मल्लीताल स्थित पंतपार्क से लेकर गुरुद्वारे तक फड़ कारोबारियों द्वारा अतिक्रमण का मुद्दा कुछ दिनों से काफी चर्चाओं पर था। जिसके बाद नगर पालिका प्रशासन और जिला प्रशासन पर दबाव बनने लगा था कि चिल्ड्रन पार्क व महर्षि वाल्मीकि पार्क जो कि लाखों रुपयों की लागत से बना हुआ है। उसको पर्यटकों व स्थानीय लोगों के लिए खोला जाए। साथ ही फड़ व्यवसाइयों द्वारा पार्क की रेलिंग पर कपड़ो के हैंगर लगाए जा रहें थे उन्हें भी उतरवाने की मांग की गई थी। जिसके बाद नगर पालिका प्रशासन द्वारा इस बात पर संज्ञान लिया गया और मल्लीताल स्थित महर्षि वाल्मीकि पार्क व चिल्ड्रन पार्क को पर्यटकों व स्थानीय लोगों के लिए खोल दिया गया है। वहीं पार्क की जिन रैलिंग पर व्यवसाइयों द्वारा कपड़ो के हैंगर लटकाए जा रहें थे उनके आगे भी बेंच लगा दी गई है। ताकि कोई भी व्यवसाई पार्क वाली तरफ दुकान न लगाएं और न ही रैलिंग पर कपड़ों के हैंगर लटकाएं और सरोवर नगरी आने वाले पर्यटक व स्थानीय लोग इन बेंचो व पार्कों में आराम से बैठ कर मौसम का लुफ्त उठा सकें।
सुनील बोरा
संपादक