नैनीताल। नगर के मल्लीताल क्षेत्र में पति के काम के पैसे मांगने को लेकर महिला से मारपीट करने का मामला सामने आया है जिसके बाद महिला ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की हैं।
जानकारी के अनुसार नगर के ज्योगुड़ा क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने मल्लीताल कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा कि सोमवार को वह अपने पति के काम के पैसे की मांगने के लिए पड़ोस में गई थी। इस बीच पैसे मांगने को लेकर पड़ोस की दो महिलाओं ने उसके साथ मारपीट कर दी। इससे पहले भी महिला ने पड़ोसियों के खिलाफ उसके साथ अभद्रता करने शिकायत की थी।जिसके बाद फर सोमवार को फिर महिलाओं ने उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद पड़ोसियो से परेशान होकर महिला ने कोतवाली में शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की हैं।
एसआई हरीश सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है तथ्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।