नैनीताल : बैंड हाउस के समीप मार्ग पर पड़ी गहरी दरार , सिंचाई विभाग व नगर पालिका ने किया निरीक्षण

Spread the love

नैनीताल । नैनीताल के मल्लीताल बैंड हॉउस के समीप मार्ग में गहरी दरार पड़ने को लेकर सोमवार को सिंचाई विभाग व नगरपालिका ने सयुंक्त रूप से निरिक्षण किया।

निरिक्षण दौरान सिंचाई विभाग के अधिशासी अधिकारी केएस चौहान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया की झील का पानी ऊपर नीचे होते रहता है जिसकी वजह से इसमें काफ़ी दबाव बना रहता है और मार्ग के ऊपर काफ़ी दबाव होने पर भी यह अब यह धीरे धीरे नीचे धस रहा है। कुछ हिस्सा दीवार का काफ़ी संवेदनशील बना हुआ है जो तेज बारिश होने पर धस सकता है।
व बताया की नालो से झील में कूड़ा आने की वजह जगह जगह निर्माण कार्य चल रहा है जिनका मलवा बारिश के दौरान नालों में बहया जा है। इस सम्बन्ध में विभाग को लोगों द्वारा शिकायत भी की जा चुकी है। इस सम्बन्ध में झील विकास प्राधिकरण को भी सूचना समय समय पर देते रहें है परंतु बारिश में नालों से बहता हुआ मलवा व कूड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है।

उन्होंने कहा की नालों में सफाई करने का कार्य सिंचाई विभाग की जिम्मेदारी है लेकिन उसमें इसीलिए सफलता नहीं मिल पाई की पिछले कई वर्षों से धनराशि उपलब्ध नहीं हो पाई इसके अलावा विभाग के पास नालों की सफाई के लिए पूरी मात्रा में कर्मचारी भी नहीं है। व शहर में बने लगभग 40 किलोमीटर नाले है जिसमें साफ सफाई करने के लिए रोजाना बीस से अधिक मजदूरों की आवश्यक पड़ती है। उन्होंने कहा की पिछले वर्ष 20-21 में विभाग द्वारा डेढ़ करोड़ रूपये नैनी झील व नालों के रख रखाव के लिए मिला था। 21 -22 में यह मत को खतम कर दिया गया। हमारे विभाग के ऊप्पर 1 करोड़ रूपये से अधिक की देनदारी बाकी है। नैनी झील व नालों के रखरखाव के लिए विभाग द्वारा समय समय पर धनराशि आवाटित करने के लिए विभाग को अवगत कराते रहें है।

उन्होंने स्थानीय व जनप्रतिनिधि से अपील की है की नगर के नैनी झील के चारों तरफ के बने हुए नाले हम सबकी जीवन रेखा है इन्हीं नालों से झील में पानी आता है जिसकी साफ सफाई करना हम सब नागरिकों की जिम्मेदारी है।

उन्होंने निरिक्षण के दौरान कहा की बैंड हॉउस के समीप जो मार्ग धस रहा है वहां पर पर्यटकों की आवाजही रहती है कोई जनहानि ना हो इसके लिए नगरपालिका की सहायता से धसे हुए मार्ग को बंद कराया जा रहा है। धसे हुए मार्ग के निर्माण के लिए प्रस्ताव बना कर विभाग को भेजा जाएगा।

इस दौरान अधिशासी अधिकारी नगरपालिका अशोक कुमार वर्मा, सहायक अभियंता डीडी सती, अपर सहायक नीरज तिवारी, पालिका सभासद भगवत रावत, कर निरिक्षक सुनील खोलिया, सूरज चौहान, मोहन सिंह चिलवाल आदि लोग मौजूद रहे

error: Content is protected !!