अच्छी खबर ! नैनीताल से मरीजों को अब हायर सेंटर नहीं होना पड़ेगा रेफर, बीडी पांडे अस्पताल में शुरू हुआ सीटी स्कैन

Spread the love

नैनीताल। नैनीताल व उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को एक और सौगात मिली है। बीडी पांडे अस्पताल में स्थापित सिटी स्कैन मशीन का शुक्रवार को डॉ. धन सिंह रावत ने वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। इस मौके पर स्वास्थ्य महानिदेशक उत्तराखंड डॉ. तृप्ति बहुगुणा , स्वास्थ्य उप महानिदेशक कुमाऊं डॉ. तारा आर्य, जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.भागीरथी जोशी, और पीएमएस केएस धामी द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर रिबन काट शुभारंभ किया गया।

बता दें की डॉक्टर फॉर यू संस्था द्वारा एचडीएफसी बैंक व शिखर इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से बीडी पांडे अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन को स्थापित किया गया है। उद्घाटन के  दौरान एक मरीज का सिटी स्कैन भी किया गया। महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने बताया के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी स्वास्थ सुविधाओं को लेकर काफी गंभीर है। वहीं जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान डॉक्टर फॉर यू संस्था व एनजीओ द्वारा प्रशासन से सीटी स्कैन मशीन की मांग की गई थी जिस पर सहमति बनने के बाद आज बीडी पांडे चिकित्सालय में सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ कर दिया गया। इस मशीन के लगने से नैनीताल व दूरस्थ क्षेत्रों के ग्रामीणों को भी इसका लाभ मिलेगा।

इधर बीडी पांडे के पीएमएस डॉ. के एस धामी ने बताया कि अब इमरजेंसी के हालातों में मरीजों को सिटी स्कैन कराने के लिए हल्द्वानी  रेफर नहीं करना पड़ेगा।

इस दौरान स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं डॉ. तारा आर्य,  डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ,सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी, डॉ. एमएस दुग्ताल , डॉ. आरके वर्मा , डॉ. अनिरुद्ध गंगोगल, भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, विमला अधिकारी, केएल आर्य, मोहित शाह, डॉ. यशिका भूटानी, डॉ.शुभम, डॉ.  मुखराम, डॉ. अमित, भावना बिष्ट, रुचि टम्टा, मानसी बिष्ट,पंकज जोशी, पल्लवी, बिष्ट स्वाति टम्टा, पूनम ,कविता, चेतना अजय , रोहित, सहित चिकित्सालय के डॉ. व कर्मचारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!