नैनीताल : प्रोद्योगिकी दिवस पर इन्नोवेटिव स्काउट ग्रुप ने “सर्फ स्मार्ट” कार्यशाला का किया आयोजन , खुशी दीपक शीला प्रतीक को किया सम्मानित

Spread the love

नैनीताल। राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी दिवस पर इन्नोवेटिव स्काउट एवं गाइड ओपन ग्रुप द्वारा अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज हल्दूचौड़ में एक दिवसीय “सर्फ स्मार्ट” कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम संयोजक एवं इन्नोवेटिव स्काउट ग्रुप के ग्रुप लीडर डॉ. हिमांशु पांडे ने बताया कि भारत स्काउट एवं गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय की पहल पर पूरे देश मे स्काउट गाइड के माध्यम से नयी तकनीकों के सुरक्षित प्रयोग एवं स्मार्ट सर्फिंग का संदेश देते हुए जागरुकता अभियान चलाया गया है।
इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी को स्काउट मास्टर जगदीश चंद्र पांडे समेत रोवर रेंजर वर्ग की जया भट्ट ने, स्काउट वर्ग से हर्षित रावत ने व गाइड वर्ग से वैशाली जोशी ने संबोधित किया। संचालन बाल वैज्ञानिकों प्रियंका जोशी व मयंक कोठारी द्वारा किया गया।

इस दौरान हिमांशु रावत प्रियांशु कुँवर, राजेश जोशी, अजय कुमार, मीनाक्षी मिश्रा, योग्यता जोशी, आदि द्वारा योगदान दिया गया।

वही प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर व गोपाल बोरा द्वारा राष्ट्रीय हस्त लेखन दिवस पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों खुशी कुमारी, दीपक जोशी, शीला शर्मा एवं प्रतीक सिंह को नवोदय क्रान्ति परिवार के राष्ट्रीय मुख्यालय हरियाणा से प्राप्त प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!