नैनीताल के मल्लीताल स्थित आवागढ़ कंपाउंड में एक युवक ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। पुलिस शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही हैं।
जानकारी के मुताबिक अवागढ़ निवासी बुधवार को 23 वर्षीय कृष्णा साह सुबह अपने कमरे में फंदे से झूलता मिला। घटना का पता तब चला जब कृष्णा की बहन ने उसको कॉल किया लेकिन कृष्णा ने कॉल नहीं उठाया जिसके बाद उसकी बहन ने पड़ोसी को कॉल कर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पड़ोसी कृष्णा के कमरे में पहुंचे लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला तो वह कमरे में फंदे पर झूलता मिला।
कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया की मृतक कृष्णा साह डीएसबी परिसर में पढ़ाई करता था और वह नैनीताल में अकेले ही रहता था, जबकि उसकी दो बहने बाहर रहती हैं. बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रहीं हैं। साथ ही आस पास के लोगो से पूछताछ भी की जा रही हैं।
सुनील बोरा
संपादक