नैनीताल : ज़िलें में रेड अलर्ट को देखते हुए डीआईजी ने सतर्क रहने के दिए निर्देश, देखिए वीडियो

Spread the love

नैनीताल जिले में मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए रेड अलर्ट को देखते हुए डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे ने सभी जनपद वासियों से सतर्क रहने व पहाड़ी क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों से अपने रूट को बदलने को कहा।

बता दे कि मौसम विभाग द्वारा नैनीताल जनपद में भारी बरसात को लेकर मंगलवार शाम से भारी बरसात का रेड अलर्ट जारी किया है जिस पर डीआईजी निलेश आनंद भरणे द्वारा जनपद वासियों को वीडियो के माध्यम से सतर्क व जागरूक रहने की अपील की गई है। डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि मौसम विभाग के रेड अलर्ट की जानकारी के बाद पुलिस द्वारा सभी सोशल मीडिया सेल को एक्टिवेट कर दिया गया है। साथ ही बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड व आपदा प्रशिक्षित कर्मचारियो की टीम को जरूरी उपकरणों के साथ आपदा संभावित क्षेत्रों व नजदीकी थानो में भी तैनात कर दिया गया है।

error: Content is protected !!