नैनीताल : स्पेशल सैल के माध्यम से अभियान चलाकर कुमाऊं परिक्षेत्र में नशे के व्यापार पर लगाया जाए अंकुश :- मल्लीताल व्यापार मडंल

Spread the love

नैनीताल। शहर में लगातार नशे का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है जिसकी चपेट में आकर कई युवा आत्मघाती कदम भी उठा रहे है। जिसके विरोध में मल्लीताल व्यापार मंडल ने एकजुट होकर कोतवाली के बाहर धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। व्यापारियों ने कहा कि शहर में बढ़ रहे नशे के कारोबार में पुलिस अंकुश लगाए।

शुक्रवार को मल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी के नेतृत्व में व्यापारियों ने नशे के कारोबार को लेकर पुलिस के खिलाफ अपना रोष व्यक्त करते हुए कोतवाली के बाहर धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी ने बताया कि वर्तमान में शहर का युवा नशे की गिरफ्त में आकर अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ तो कर ही रहा है , साथ ही आपराधिक घटनाओं को भी अंजाम दे रहा है। वही बताया कि नशे की गिरफ्त में आकर ही बीते दिनों मल्लीताल क्षेत्र निवासी एक कारोबारी के 23 वर्षीय बेटे ने आत्महत्या जैसा आत्मघाती कदम उठाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली थी। बताया कि नशे के कारण इसी तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी बावजूद इसके भी पुलिस नशे पर अंकुश नही लगा पा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन शायद तब जागेगा जब शहर में और भी कई बड़ी घटनाएं होंगी। इस दौरान उन्होंने इस सम्बंध में डीआईजी नीलेश आंनद भरणे को ज्ञापन भी दिया। व्यापारियों ने मांग की है कि सुनियोजित स्मैक के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए एक स्पेशल सैल के माध्यम से पूरे कुमाँऊ परिक्षेत्र में एक अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि जल्द ही नशे के कारोबार पर अंकुश नही लगाया गया तो व्यापारियों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

इस दौरान महिला उपाध्यक्ष भारती , राजेश वर्मा, राजेन्द्र बिष्ट, पवन व्यास, रईस खान, परीक्षित साह, चन्दन जोशी, राहुल कुमार, गोविंद सिंह, भगवान देव, कंचन यादव, ग़जला कमाल, पवन जाटव, बहादुर बिष्ट, अमित शाह, दीपक गुरुरानी, रुचिर साह, उमेश मेहता, नरेंद्र देव, उमेश मेहता, दलजीत सिंह, अब्दुल,हसीन, इकबाल, समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

error: Content is protected !!