नैनीताल : रोटरी क्लब ने स्थापना दिवस पर कैनेडी पार्क पर पहले ओपन जिम का किया शुभारंभ, व्यायाम की लगाई 10 मशीने

Spread the love

नैनीताल। सामाजिक हित में हमेशा आगे रहने वाली संस्था रोटरी क्लब द्वारा नगर के समीपवर्ती क्षेत्र फरसौली भवाली में डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया गया। इसके साथ ही नैनीताल में मॉल रोड स्थित कैनेडी पार्क में ओपन जिम और जॉगर्स पार्क और सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया गया।
शनिवार को रोटरी क्लब 3110 के डिस्ट्रिक गवर्नर पवन अग्रवाल, असिस्टेंट गवर्नर डीके भट्ट, चीफ डिस्ट्रिक्ट सचिव राज मल्होत्रा, पूर्व अध्यक्ष विक्रम स्याल ने भवाली के फरसौली स्थित डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया गया।
जिसके बाद नैनीताल के मॉल रोड स्थित कैनेडी पार्क में पालिका और रोटरी क्लब के सहयोग द्वारा बनाई गई ओपन जिम और जॉगर्स पार्क का उद्घाटन किया गया। इस ओपन जिम में 10 व्यायाम मशीनें लगाई गई। जिसमें पालिका द्वारा पत्थर बिछाने का कार्य किया जा रहा हैं। नगर पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने बताया कि यह एक अच्छी शुरुआत है, यहां स्थानीय निवासी अपनी सेहत बना पाएंगे। यह आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। जहां स्थानीय लोग प्रकृति के बीच व्यायाम कर सकेंगे। इसके साथ ही पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सेल्फी प्वाइंट का भी उद्घाटन किया गया।
वहीं इस दौरान यशपाल रावत के नेतृत्व में सैकड़ों पौंधो का रोपण किया गया। इसके साथ ही रोटरी क्लब व नासा संस्था द्वारा विश्व कयाकिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए नैना अधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही विश्व ख्याति प्राप्त मैराथन तैराक प्रभात कोहली को कई विश्व स्तरीय प्रतियोगिताएं जीतने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तो वहीं पर्यावरण प्रेमी पूरन चंद्र जोशी को पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।आपको बता दें की पूरन चंद्र जोशी अपने दैनिक जीवन में आज तक सिर्फ साइकिल का ही प्रयोग करते आ रहें हैं।
इस दौरान सुभाष जैन, डायरेक्टर पब्लिक इमेज सुमित खन्ना, नरेन्द्र लांबा, अरूण कुमार शर्मा, प्रीति शर्मा, होटल एशोसिएशन के उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट, मनोज लांबा, अन्नू लांबा, जेके शर्मा, पीपी आहूजा, शैलेंद्र शाह, वेद साह, हारून खान पम्मी, रवि नरूला, नरेन्द्र देव, रेखा नरूला, जितेंद्र शाह, यशपाल रावत, योगेश शाह, सभासद प्रेमा अधिकारी, गजाला कमाल, निर्मला, दया सुयाल, तारा राणा व रेखा आर्या समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

error: Content is protected !!