सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने दी शुभकामनाएं, सैनिकों की शान में पढ़े कसीदे

Spread the love

नैनीताल: सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 7 दिसम्बर के अवसर पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने शुभकामनाएं देते हुये कहा कि हमारे सैनिकों ने साहस और पूरी मुस्तैदी से सभी चुनौतियों का मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस कार्य में बहुत से सैनिकों ने अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया और कई शारीरिक रूप से अक्षम हो गए। उन्होंने कहा कि सैनिकों के ऊपर उनके परिवार की पूरी जिम्मेदारी होती है। इसलिए, यह हमारा परम कर्तव्य है कि हम आगे आएं और देश के सैनिकों तथा उनके परिवारों की हर संभव सहायता करें। उन्होंने कहा, सैनिकों और उनके परिवारों की सहायता करना राष्ट्र की सामूहिक जिम्मेदारी है।

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले0 कर्नल सेनि. जीएस बिष्ट एवं कैप्टन सेनि. पुष्कर सिंह भण्डारी द्वारा जिलाधिकारी गर्ब्याल को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर फ्लैग लगाया गया।

error: Content is protected !!